05:58 Mon, Jan 06, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Mon, Jan 06, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज किया जाएगा ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन

PUBLISH DATE: 04-01-2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को भारत मंडपम में चार दिवसीय 'ग्रामीण भारत महोत्सव 2025' का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। यह महोत्सव 4 से 9 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाना है। इस वर्ष का विषय 'विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग्रामीण भारत का निर्माण' है, और इसका आदर्श वाक्य है 'गांव बढ़े, तो देश बढ़े'।


महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विकास, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था का निर्माण, और ग्रामीण समुदायों में नवाचार को बढ़ावा देना है। साथ ही, यह वित्तीय समावेशन पर भी जोर देगा और टिकाऊ कृषि विधियों को अपनाने के द्वारा उत्तर-पूर्व भारत पर विशेष ध्यान देने के साथ ग्रामीण आबादी में आर्थिक स्थिरता और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देगा।


इस महोत्सव में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने, सरकारी अधिकारियों, विचारकों, ग्रामीण उद्यमियों, कारीगरों, और विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों को एक साथ लाने पर ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, प्रौद्योगिकी और नवीन विधियों के माध्यम से ग्रामीण आजीविका को बढ़ाने पर चर्चा को प्रोत्साहित किया जाएगा। महोत्सव के दौरान जीवंत प्रदर्शन और प्रदर्शनी के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित किया जाएगा।