08:31 Fri, Jul 11, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Jul 11, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

भारतीय चुनाव आयोग के पुलिस आब्जर्वर 13 मई को पहुँचेंगे जालंधर

PUBLISH DATE: 11-05-2024

भारतीय चुनाव आयोग के पुलिस आब्जर्वर 13 मई को पहुँचेंगे जालंधर


जालंधर, 11 मई



 


 


लोक सभा हलका जालंधर में आज़ाद और निष्पक्ष लोक सभा चुनाव- 2024 प्रति नागरिकों में सुरक्षा की भावना को बढावा देने के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस आब्ज़र्वर श्री सतीश गजभीए (आई.पी.एस.) 13 मई को जालंधर पहुँच रहे है।
 
वह जिमखाना क्लब जालंधर में ठहरेंगे। इसके इलावा 14 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्कट हाऊस जालंधर में चुनाव संबंधी शिकायते सुनने के लिए मौजूद रहेंगे। 


यदि कोई भी योग्य नागरिक, जो चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाख़िल करना चाहता है परन्तु ख़तरा महसूस कर रहा है या नामांकन पत्र भरने से रोका जा रहा है तो वह उनके साथ मोबायल नंबर 8699240504 पर सीधा संपर्क कर सकता है या 14 मई को अपनी शिकायतों के निपटारे के लिए निजी तौर पर मिल सकता है।