08:21 Thu, Dec 26, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Dec 26, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

PM Modi Punjab Visit: चंडीगढ़ में 3 दिसंबर को दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हाई अलर्ट पर पुलिस

PUBLISH DATE: 02-12-2024

चंडीगढ़: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ आ रहे हैं। इस मौके पर चंडीगढ़ प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रशासन को आदेश दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कोई भी समस्या न हो, इसके लिए सभी सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाएं मजबूत की जाएं। आपको बता दें कि 4 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में कहा था कि तीन नए अपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद, जब ये कानून 100% सभी थानों में लागू हो जाएंगे, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ आकर एक रिटर्न गिफ्ट देंगे। अब प्रधानमंत्री मोदी इन नए कानूनों की समीक्षा करने के लिए चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं।


प्रधानमंत्री का कार्यक्रम चंडीगढ़ के 12 सेक्टर स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) फुटबॉल ग्राउंड में होगा, जहां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है और सीसीटीवी कैमरे तथा लाइटें लगाने का काम भी शुरू हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से हेलीपैड के पास भी विशेष निगरानी की जाएगी। यह नए कानून अपराध मामलों में तेजी लाने, गवाहों की सुरक्षा और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की दिशा में हैं। चंडीगढ़ में इन कानूनों को 100% लागू किया जा चुका है और प्रधानमंत्री मोदी इस वादे को पूरा करने के लिए आ रहे हैं।