07:39 Thu, Dec 26, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Dec 26, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

खनौरी बॉर्डर पर पहुंची कुमारी शैलजा, डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर व्यक्त की चिंता

PUBLISH DATE: 25-12-2024

सांसद कुमारी शैलजा (Member of Parliament Kumari Selja) ने खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) का दौरा कर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डल्लेवाल की तबियत (Health) को लेकर चिंता जाहिर की। सांसद ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों (Farmers) की आवाज बने हुए हैं और सरकार को उनकी आवाज जल्द सुननी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार (Central government) की ओर इशारा करते हुए कहा कि न तो किसानों की चिंता है और न ही किसान नेता की तबियत की कोई परवाह की जा रही है।



कुमारी शैलजा ने यह भी बताया कि MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को लेकर संसद की एक कमेटी ने सिफारिश की है, जिसका जिक्र आगे की कार्यवाही में किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने सरकार (Government) से तुरंत कार्रवाई की मांग की, ताकि किसानों के मुद्दों का समाधान हो सके। किसानों के हक में आवाज उठाते हुए कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने आशा व्यक्त की कि आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि किसानों की समस्याओं का समुचित हल निकल सके।