एचएस फुल्का की प्रेस कॉन्फ्रेंस: 7 सदस्यीय कमेटी बनाने की कि मांग
चंडीगढ़: अकाली दल के नेता एचएस फुल्का ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी से अपील की कि जल्द से जल्द 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाए। उनका कहना था कि यह कमेटी चुनाव आयोग के तर्ज पर बनाई जाए ताकि यह अपने स्तर पर निर्णय ले सके। एचएस फुल्का ने बताया कि जब अकाली दल की सदस्यता ड्राइव शुरू होगी, तो वे खुद पार्टी में सदस्य बनकर योगदान देने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से भी अपील की कि वे अकाली दल का सदस्य बनें, ताकि पार्टी को और भी मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कहा, "पंजाब की समस्याओं को स्थानीय लोग और स्थानीय पार्टियां ही सही तरीके से समझ सकती हैं। इसके लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा।"
एचएस फुल्का ने स्पष्ट किया कि वे पार्टी में किसी भी पद की लालसा के बिना सेवा करना चाहते हैं और इस दिशा में वे तत्पर हैं। उनके द्वारा सुखबीर बादल पर किए गए हमले को निंदनीय बताते हुए उन्होंने कहा, "इस तरह की राजनीति की हमें सख्त निंदा करनी चाहिए।" एचएस फुल्का ने यह भी बताया कि सज्जन कुमार और काउंसलर की गिरफ्तारी के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया और मामले को प्राथमिकता दी। इस पीसी के माध्यम से एचएस फुल्का ने अकाली दल को अपने विचार और योजनाओं से अवगत कराते हुए पार्टी को मजबूत करने का बीड़ा उठाने का संदेश दिया है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news