09:13 Sat, Feb 22, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Feb 22, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, असीम अरुण ने साझा की यादें

PUBLISH DATE: 27-12-2024

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। इस बीच, योगी सरकार में मंत्री और पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण ने डॉ. मनमोहन सिंह के साथ बिताए तीन वर्षों के अनुभवों को साझा किया है।


असीम अरुण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि वह 2004 से लगभग तीन साल तक डॉ. मनमोहन सिंह के बॉडी गार्ड रहे। उन्होंने बताया कि एसपीजी में प्रधानमंत्री की सुरक्षा का सबसे करीबी घेरा क्लोज़ प्रोटेक्शन टीम (सीपीटी) होती है, जिसका नेतृत्व उन्हें करने का अवसर मिला। असीम ने कहा, "मैं हमेशा पीएम के साथ रहता था, जैसे उनकी छायाएँ।"


डॉ. मनमोहन सिंह की सादगी को याद करते हुए असीम अरुण ने लिखा, "डॉ. साहब की अपनी एक ही कार थी - मारुति 800, जो सुरक्षितता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बीएमडब्ल्यू के पीछे खड़ी रहती थी। वह बार-बार मुझसे कहते थे - असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति)। मैं उन्हें समझाता कि यह गाड़ी उनके ऐश्वर्य के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षा के लिए है। लेकिन जब कारकेड में मारुति का सामना बीएमडब्ल्यू से होता था, तो वह हमेशा उसे ध्यान से देखते थे, जैसे यह संकल्प करें कि वह मिडिल क्लास के व्यक्ति हैं।" गुरुवार देर शाम डॉ. मनमोहन सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां करीब रात 9:51 बजे उन्होंने विश्व को अलविदा कह दिया।