मोगा में शुरू हुई किसानों की महापंचायत, हरियाणा, राजस्थान और यूपी से पहुंचे किसान नेता
पंजाब के मोगा में आज किसानों की महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आवाज उठाना है। इस महापंचायत का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों को नजरअंदाज करने और डल्लेवाल की बिगड़ती स्थिति के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिए भी किया जा रहा है। इसी बीच, शंभू बॉर्डर पर एक किसान ने सल्फास खाकर आत्महत्या की है। मृतक किसान रेशम सिंह, तरनतारन का निवासी था।
मोगा की दाना मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा यह महापंचायत आयोजित की गई है, जिसमें 30 से 40 हजार किसान भाग ले रहे हैं। इस महापंचायत में हरियाणा, राजस्थान और यूपी से किसान नेता भी शामिल हुए हैं। इसके अलावा, पंजाब के सभी प्रमुख किसान जत्थेबंदियों के नेता भी महापंचायत में किसानों को संबोधित करेंगे। इस आयोजन में किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद रहेंगे।
किसानों की इस महापंचायत के चलते आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जिला पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हैं। मोगा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और किसान नेताओं के साथ बातचीत के बाद 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एसएसपी मोगा, अजय गांधी ने विभाग द्वारा किए गए प्रबंधों का जायजा लिया है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news