जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में नदी में गिरी कार, एक की मौत, दो लापता
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बट्स दें कि खंडोटे गांव के पास एक निजी कार सड़क से फिसलकर चिनाब नदी में गिर गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग लापता हो गए। अधिकारियों के अनुसार, ये लोग जम्मू जा रहे थे और कार में तीन लोग सवार थे - रंजीत कुमार (25), बेली राम (60) और पूरन देवी (60)। हादसा सुबह करीब 8.30 बजे हुआ। पूल के किनारे पूरन देवी का शव मिला लेकिन कार नदी में डूब गई और बेली राम और रंजीत कुमार अभी भी लापता हैं। पुलिस राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय लोग मिलकर लापता यात्रियों की तलाश में जुटे हैं।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news