09:50 Wed, Feb 12, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Feb 12, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Budaun Murder Case: मृतक बच्चों की मां ने बताई किस तरह साजिद रची पूरी साजिश! 

PUBLISH DATE: 20-03-2024

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है दरअसल, बाबा कॉलोनी में मंगलवार देर शाम दो सगे भाइयों की चाकू मराकर हत्या कर दी। सिर्फ यही नहीं बल्कि तीसरा भाई भी गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के लिए आपको बता दें के पुलिस ने आरोपी को एक मुठभेड़ में मार गिराया है। मीडिया ने मृतक बच्‍चों की मां से जब बात की तब उन्होंने इस साजिश की पूरी कहानी बताई। 


मीडिया से बात करते समय बच्‍चों की मां ने कहा: "कल शाम को साजिद दुकान बंद करके आया था। वैसे साजिद दुकान रात 8 बजे बंद हैं, लेकिन कल 6 बजे उन्‍होंने दुकान बंद कर दी थी। उसके बाद वह यहां आए... मेरे बेटे आयुष ने बताया कि भइया क्‍लाचर लेने आए हैं। हमने उनको क्‍लाचर दिये, इसके बाद उनसे बच्‍चे के बाल कटवाए। बच्‍चे के बाल काटने के बाद वह बोला भाभी हम जा रहे हैं... हमने कहा जाओ। 


इसके बाद साजिद बोला- भाभी मुझे एक चीज की जरूरत है. मैंने पूछा क्‍या... तो उसने कहा कि भाभी मुझे पांच हजार रुपये की जरूरत है. मैंने बच्‍चों के पापा से पूछा, तो उन्‍होंने कहा कि दे दो। इसके बाद मेरे पास जो दुकान के पांच हजार रुपये रखे हुए थे, वो साजिद को दे दिये। पांच हजार लेते समय साजिद ने बताया कि उनकी बीवी अस्‍पताल में भर्ती है, लगभग 11 बजे उसकी डिलीवरी होगी। इसीलिए उसे पैसे की जरूरत है।" 


संगीता ने बताया, "साजिद ने बताया कि वह बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है. टाइम काटना बेहद मुश्किल हो रहा है. तब मैंने कहा कि भाई टाइम कट जाएगा. फिर मैं चाय बनाने चली गई, मैंने उसे चाय भी पिलाई. वो चाय लेकर ऊपर चला गया, पहले पार्लर देखा फिर बच्‍चों को लेकर छत पर चला गया. इसके बाद उसने मेरे बच्‍चों पर धारदार हथियार से हमले करने शुरू कर दिये। 


छत पर बड़ी बेरहमी से साजिद ने मेरे बच्‍चों को काटा. मेरा बीच वाला बेटे किसी तरह से उसकी पकड़ से छूट कर भाग आया. बीच वाले बेटे का अंगूठा भी कटा है. साजिद इसे भी मारने वाला था." जब उनसे यह सवाल पूछा गया की आखिर, साजिद ने बच्‍चों कोक्‍यों मारा...? संगती कहती हैं, "हमारी, उससे कोई दुश्‍मनी नहीं थी. अगर किसी ने साजिद से यह काम करवाया हो, तो कह नहीं सकते हैं। हमारा उससे कोई झगड़ा नहीं था." अभी तक इस दोहरे हत्‍याकांड की गुत्‍थी सुलझ नहीं पाई है।