06:46 Fri, Dec 13, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Dec 13, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

भारतीय विकास मंच के संस्थापक Anil Nischal की अपील, शताब्दी ट्रेन के प्लास्टिक कप से विदेशी नाम हटाने की कि मांग

PUBLISH DATE: 28-11-2024

नई दिल्ली: भारतीय विकास मंच के संस्थापक अनिल निश्चल (Anil Nischal) ने शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) (गाड़ी संख्या 12014) में चाय सर्व करने के लिए इस्तेमाल हो रहे प्लास्टिक कपों (Plastic Cup) पर Rotary International और ज़िला गवर्नर का नाम छपने पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि ये कप भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए उन पर विदेशी संस्था का नाम होना गलत है। अनिल निश्चल ने इस मुद्दे को करीब एक महीने पहले ट्विटर (Twitter)के माध्यम से उठाया था। उन्होंने भारतीय रेलवे और संबंधित अधिकारियों से यह सवाल किया है कि इन कपों पर विदेशी संस्था का नाम किस आधार पर लिखा गया। साथ ही, कप पर ज़िला गवर्नर का नाम होना भी रेलवे की भारतीय पहचान के खिलाफ लगता है।


साथ ही उन्होंने यह भी बताया की वह आज भी वह आज भी अपनी धर्मपत्नी के साथ इसे ट्रैन में सराफ कर रहे है। लेकिन एक महीने बाद भी उन्हें अपने सवाल का जबाब नहीं मिल पाया है। आगे उन्होंने लिखा के रेल मंत्री (Railway Minister), प्रधानमंत्री (Prime Minister) और देश की अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि रेलवे भारतीय जनता की धरोहर है, और इसका प्रचार-प्रसार किसी विदेशी संस्था के बजाय भारतीय संस्थानों के नाम से होना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं एक भारतीय होने के नाते यह सवाल उठाना अपना हक समझता हूं। रेलवे हमारे देश की गरिमा का प्रतीक है, और इसे भारतीयता से जोड़े रखना हमारा कर्तव्य है।"