जमानत मिलने के बाद भारत भूषण आशु ने श्री हरिमंदिर साहिब में टेका माथा
अमृतसर: कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, जिन्हें हाल ही में जमानत मिली है, ने आज सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। इस अवसर पर उन्होंने गुरु घर में जाकर सरबत के भले के लिए अरदास की। बातचीत के दौरान आशु ने स्पष्ट किया कि यह उनका निजी दौरा है और वे इस दौरान कोई राजनीतिक बयान नहीं देंगे। उन्होंने कहा, "मैं केवल गुरु घर को नमन करने आया हूं, आज मैं राजनीति के बारे में बात नहीं करूंगा।"
साथ ही, उन्होंने आगामी 14 जनवरी को होने वाली अपनी अदालत की पेशी के बारे में बात की और कहा, "मैं अदालत के आदेश का पालन करूंगा।" लुधियाना के मेयर की चर्चा पर उन्होंने कहा कि ये बातें बैठकर होंगी, लेकिन आज का दिन सिर्फ गुरु घर में माथा टेकने का है। भारत भूषण आशु का यह दौरा कई राजनीतिक सवालों के बीच हुआ है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से इसे निजी यात्रा के रूप में पेश किया।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news