AAP विधायक गुरप्रीत गोगी पंचतत्त्व में हुए विलीन, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
लुधियाना से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी की देर रात एक दुखद घटना में अपनी ही पिस्टल साफ करते समय गोली लगने से मौत हो गई। आज उन्हें लुधियाना के सिविल लाइंस के श्मशानघाट में अंतिम विदाई दी गई, जहां वह पंचतत्त्व में विलीन हो गए।
इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए श्मशानघाट पर पहुंचे। सी.एम. मान ने श्रद्धांजलि देते हुए गोगी के परिवार से दुख सांझा किया और उनके लिए प्रार्थना की। विधायक गोगी के करीबी सहयोगी कुलतार संधवां भावुक नजर आए, क्योंकि उन्होंने विधायक गोगी के साथ पिछले दिन बिताया था।
विधायक गोगी का बेटा विश्वास ने अपने पिता की अग्नि को समर्पित किया। इस मौके पर गवर्नर गुलाब चंद कटारिया भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। विधायक गोगी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सियासी नेताओं ने नम आंखों के साथ उन्हें विदाई दी और श्रद्धा के फूल अर्पित किए।
गुरप्रीत गोगी की अचानक मौत ने उनके परिवार और समर्थकों को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए AAP की पूरी लीडरशिप इस अंतिम विदाई के मौके पर मौजूद रही।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news