उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती हादसे में 5 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख
श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा नेशनल हाईवे 730 पर मोहनीपुर चौराहे के पास हुआ, जहां एक जाइलो कार और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को जल्द से जल्द इलाज देने के निर्देश दिए हैं।
हादसे के बाद कार और टेंपो दोनों हाईवे के किनारे खंती में गिर गए। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना के बाद उनके परिजनों को सूचित भी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और प्रशासन को हर संभव सहायता देने के निर्देश भी दिए हैं।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news