जालंधर के ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर कम होने का नाम नहीं ले रहीं जनता की परेशानियां !
डीएल एक्सट्रैक्ट एवं इंटरनेशनल लाइसेंस प्रिंट के लिए लगाने पड़ रहे कई-कई चक्कर
प्रदेश के परिवहन विभाग की नाकामियों का खामियाजा पूरे पंजाब की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कामकाज पूरे प्रदेश में बाधित हो रखा है। आम जनता की परेशानियों को देखते हुए जालंधर के आरटीओ एवं एसडीएम बलबीर राज सिंह द्वारा कुछ दिन पहले ड्राइविंग लाइसेंस के साथ संबंध कुछ सेवाएं शुरू करने के लिए ट्रांसपोर्ट समिति के दो कर्मचारियों को वहां तैनात किया गया था और जनता के कुछ काम पहले की भांति रूटीन में होने आरंभ हो गए थे। मगर डीएल एक्सट्रैक्ट एवं इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के प्रिंट को लेकर आम जनता को ट्रैक के ऊपर कई-कई बार चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
बुधवार को जब हॉट न्यूज़ इंडिया की टीम के पास इस संबंधी जानकारी पहुंची तो मौके पर जाकर पता लगा कि मौजूदा समय के अंदर उक्त दोनों सर्विस के लिए ए आर टी ओ विशाल गोयल की मौजूदगी अनिवार्य है। क्योंकि इन दोनों आवेदन ऑन की अप्रूवल के बाद फाइनल प्रिंट वह निजी तौर पर निकल रहे हैं। मगर उनकी गैर मौजूदगी में यह दोनों सर्विस पूरी तरह से ठप पड़ जाती है जिस वजह से दूर दराज इलाकों से आने वाली आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।