Punjab News: पंजाब में 13 और 14 अप्रैल को होगी बारिश, मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट किया जारी
Punjab News: पंजाब में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिलने वाला है। जिसमें से पहला आज एक्टिव हुआ है। जिसके चलते पंजाब के 4 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं दूसरा 13 अप्रैल को पंजाब से टकराएगा। मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आज पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और तरनतारन में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अमृतसर और गुरदासपुर में कुछ जगहों पर सुबह हल्की बारिश देखने को मिली। जिसके चलते दिन के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस अगर इसी तरह एक्टिव होता रहा तो पंजाब में इस साल भी हीटवेव का अधिक असर देखने को नहीं मिलेगा।
बीते साल 2023 में भी अप्रैल व मई महीने में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते सामान्य से अधिक बारिश देखने को मिली थी और लोगों को हीटवेव से बड़ी राहत मिली थी। अप्रैल 2023 में राज्य में 14.4 मिलीमीटर (एमएम) की सामान्य बारिश के मुकाबले 26.1 एमएम बारिश पड़ी थी। ये सामान्य से 81 फीसदी ज्यादा था। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते साल से पहले अप्रैल 2015 में 29.8 एमएम बारिश हुई थी, जो सामान्य से 138 फीसदी ज्यादा दर्ज की गई थी।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते इस साल भी अच्छी बारिश होने का अनुमान बना हुआ है। पंजाब में दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस 13 अप्रैल से एक्टिव हो रहा है। जिसका असर दो दिन रहने वाला है। 13 और 14 को पंजाब के अधिकतर इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बारिश व तेज हवाएं चलने को लेकर भी ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद तापमान में हलकी गिरावट भी देखने को मिलेगी।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news