Punjab News: पंजाब के रोटरी क्लब जालंधर जोन के नवनियुक्त गवर्नर अनिल सिंघल के सम्मान में समारोह आयोजित, सांसद सुशील रिंकू ने कही ये बात
Punjab News: पंजाब में समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब जालंधर जोन द्वारा बिना किसी स्वार्थ के किये जा रहे सेवा कार्य अत्यंत ही सराहनीय और प्रेरणादायी हैं। इससे दूसरे संस्थाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
उक्त बात सांसद सुशील रिंकू ने रोटरी क्लब जालंधर जोन के नवनियुक्त गवर्नर अनिल सिंघल के सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि समाज या किसी जरूरतमंद के सामने कोई समस्या आने पर रोटरी क्लब जालंधर जोन के पदाधिकारी अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए मदद के लिए पहुंच जाते हैं। इस नेक कार्य के लिए रोटरी क्लब जालंधर जोन बधाई की पात्र है।
सांसद श्री रिंकू ने रोटरी क्लब जालंधर जोन द्वारा समय- समय पर चलाए जा रहे समाज सेवा प्रोजेक्टों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज का उत्थान केवल किसी भी सरकार के भरोसे नहीं हो सकता है। सरकार नीति बनाती है, लेकिन जनसहयोग से ही इसे जमीन पर उतारा जा सकता है।
सांसद श्री रिंकू ने रोटरी क्लब के सदस्यों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इससे पहले सांसद रिंकू के आयोजन स्थल पहुँचने पर क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा पुष्प गुछ भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
इस मोके रोटरी क्लब जालंधर जोन पूर्व गवर्नर डॉ. यू एस घई, पूर्व गवर्नर परविंदरजीत सिंह सहित
दिनेश शर्मा, सहायक गवर्नर कुलविंदर सिंह जॉली बेदी, कुलवंत सिंह, मनोज कांडा, सुनील दत्ता, सुखविंदर सिंह, अमृतपाल, डॉ नरिंद, विनोद लुधरा, नितिन शर्मा, डॉ. रुचि गौड़, जतिंदर जायसवाल, नूपुर संधू, सुखविंदर सिंह, पुनीत चड्डा, धानिया नैर समेत कई रोटेरियन मौजूद रहे।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news