09:33 Thu, Sep 19, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Sep 19, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

लोकदिखावे के लिए चाहे बंद कर दिया दफ्तर, मगर अंदर ही अंदर चालू है काम !

PUBLISH DATE: 17-09-2024

पर्चा दर्ज होने के बाद से चल रहे फरार OM VISA कंपनी के मालिक साहिल भाटिया व उनकी पत्नी, फिर कैसे हो रही लाखों की कलैक्शन ?


 



शहर के अति-चर्चित OM VISA मामले, जिसमें कंपनी के मालिक साहिल भाटिया, उनकी पत्नी एवं एक कर्मचारी काे पुलिस द्वारा उनके ही एक कर्मचारी गौरव वर्मा की चौथी मंज़िल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नामज़द किए जाने से लेकर अब तक यह फरार चल रहे हैं। कहने को तो पुलिस प्रशासन द्वारा इन्हे पकड़ने के लिए छापेमारी करने एवं इनका दफ्तर बंद होने के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। मगर सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो पर्चा दर्ज होने से लेकर आज तक OM VISA कंपनी के मालिक साहिल भाटिया व उनकी पत्नी द्वारा अपने इस कारोबार पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गई है।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके दफ्तर का कुछ स्टाफ किसी अन्य जगह बैठकर अपना रूटीन कामकाज पहले की भांती निपटा रहा है। इतना ही नहीं पैसों का लेन-देन भी निर्विघ्न जारी है।



ट्रैवल कारोबार से जुड़े सूत्रों का दावा है कि गत दिवस 70 लाख जैसी एक बड़ी राशी, जो कि इनकी केवल 1 हफ्ते की कलैक्शन बताई जा रही है, वह भी शहर के एक रसूखदार के पास नगद पहुंचाई जा चुकी है। और इस बात की चर्चा ट्रैवल कारोबार से जुड़े लोगों के बीच खूब चल रही है।


ऐसे में यह कहना भी गल्त नहीं होगा कि मौजूदा समय के अंदर कायदा-कानून एवं नियम केवल गरीब लोगों के लिए बने हैं। मगर पैसे वाले, ऊंची पहुंच एवं तगड़ी सैटिंग रखने वालों के लिए किसी प्रकार का कानून लागू ही नहीं होता है।


इस मामले में नतीजा चाहे कुछ भी निकले, मगर जो सवाल OM VISA कंपनी के मालिक साहिल भाटिया व उनकी पत्नी के ऊपर उठाए गए हैं, उनको लेकर न केवल जालंधर शहर बल्कि बाहरी ज़िलों में भी खूब चर्चा जारी है।