लाइसेंस बनवाना है तो करना पड़ेगा इंतजार, कुछ दिनों तक नहीं खुलेगा ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक !
कुछ साल पहले तत्कालीन सरकार द्वारा आम जनता की सुविधा को मध्य नजर रखते हुए पूरे प्रदेश में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक शुरू किए गए थे जहां पर ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सारा कामकाज किया जा रहा है। इस कामकाज को करने के लिए सरकारी कर्मचारियों के साथ निजी कंपनी स्मार्ट चिप के कर्मचारी इस काम को अंजाम दे रहे थे।
यहां बताने लायक है कि स्मार्ट चिप कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले भ्रष्टाचार को लेकर पिछले लंबे समय से काफी बड़ी गिनती में शिकायत दर्ज करवाई जा रही थी। जालंधर की ही बात करें तो हैवी लाइसेंस घोटाला आज भी हर कोई याद करता है जिसमें करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा करते हुए कई जाली हैवी लाइसेंस जारी कर दिए गए थे और जिसकी बाकायदा तौर पर पुलिस एवं विजिलेंस के पास जांच भी की गई थी।
इसी स्मार्ट चिप कंपनी का पंजाब सरकार के साथ किया गया एग्रीमेंट पिछले कुछ समय से खत्म हो चुका था और माननीय अदालत में इस संबंधी एक याचिका भी चल रही थी। जिसको लेकर हाल ही में माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा एक आदेश जारी करते हुए उसे एग्रीमेंट को रद्द करने का आदेश देते हुए नई कंपनी को सारा कामकाज ट्रांसफर करने के लिए निर्देश जारी किया हैं। जिसके मध्य नजर आज से पूरे प्रदेश के अंदर आने वाले दो-तीन दिनों तक ट्रांसफर प्रक्रिया के जारी रहते ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सारा कामकाज पूर्ण रूप से तक रहेगा।
FACEBOOK VIDEO देखने के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें
https://fb.watch/wEKsr9oAzq/
इस संबंधी जालंधर एवं अन्य जिलों के ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के बाहर बाकायदा तौर पर नोटिस चश्मा कर दिए गए हैं, ताकि दूर दराज इलाकों से आने वाले लोगों को इस संबंधी जानकारी मिल सके और वह इस बात से अवगत हो सके कि कुछ दिनों के लिए अब ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कामकाज नहीं हो पाएगा।
हॉट न्यूज़ इंडिया से विशेष बातचीत में एआरटीओ विशाल गोयल ने बताया कि माननीय हाई कोर्ट के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। स्मार्ट चिप कंपनी के कर्मचारियों की जो आईडी बनी हुई थी वह पीछे से रद्द कर दी गई है और नई कंपनी के कर्मचारियों की आईडी बनने में एक या दो दिन का समय लग सकता है।
आम जनता को इस बात से थोड़ा कष्ट जरूर होगा लेकिन नई कंपनी को कम ट्रांसफर करने के लिए आईडी बनाने का काम करना बेहद जरूरी है और इसी के चलते ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का काम कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है।
सरकार के इस आदेश से इस बात की उम्मीद भी जताई जा रही है कि ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर चल रहे भ्रष्टाचार को अब शायद लगा मिलेगी और नहीं कंपनी के कर्मचारी ईमानदारी के साथ अपना काम निभाएंगे।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news