08:23 Fri, Jan 10, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Jan 10, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

(NEWS IMPACT) DL EXTRACT एवं IDP प्रिंट के लिए समय सीमा हुई निर्धारित, जनता को नहीं आएगी दिक्कत !

PUBLISH DATE: 09-01-2025

हाट न्यूज़ इंडिया द्वारा गत दिवस लगाई गई खबर का असर आज उस समय देखने को मिला जब गुरूवार सुबह जालंधर के आटोमेटिड ड्राईविंग टैस्ट ट्रैक के ऊपर एक नोटिस चिपका दिया गया। जिसके ऊपर लिखा था, कि स्टाफ की कमी के चलते डीएल एक्सट्रैक्ट एवं इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के प्रिंट हर रोज़ सुबह 9.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक मिला करेंगे। और इसके लिए बाकायदा तौर पर एआरटीओ खुद इस समय पर अपनी सिटिंग सुनिश्चित करेंगे, ताकि दूर-दराज से आने वाली जनता को किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े।


 



(ट्रैक पर लगाए गए नोटिस की कापी)


 


यहां बताने लायक है कि प्रदेश के परिवहन विभाग की नाकामियों का खामियाजा पूरे पंजाब की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कामकाज पूरे प्रदेश में बाधित हो रखा है। आम जनता की परेशानियों को देखते हुए जालंधर के आरटीओ एवं एसडीएम बलबीर राज सिंह द्वारा कुछ दिन पहले ड्राइविंग लाइसेंस के साथ संबंध कुछ सेवाएं शुरू करने के लिए ट्रांसपोर्ट समिति के दो कर्मचारियों को वहां तैनात किया गया था और जनता के कुछ काम पहले की भांति रूटीन में होने आरंभ हो गए थे। मगर डीएल एक्सट्रैक्ट एवं इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के प्रिंट को लेकर आम जनता को ट्रैक के ऊपर कई-कई बार चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था।


 



(एआरटीओ के कमरे के बाहर प्रिंट लेने वालों की लगी भीड़)


 


बुधवार को हॉट न्यूज़ इंडिया ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, और बताया था कि कैसे मौजूदा समय के अंदर उक्त दोनों सर्विस के लिए ए आर टी ओ विशाल गोयल की मौजूदगी अनिवार्य है। क्योंकि इन दोनों आवेदन ऑन की अप्रूवल के बाद फाइनल प्रिंट वह निजी तौर पर निकाल रहे हैं। मगर उनकी गैर मौजूदगी में यह दोनों सर्विस पूरी तरह से ठप पड़ जाती है जिस वजह से दूर दराज इलाकों से आने वाली आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त दोनों सर्विस के लिए पहले प्रिंट खिड़की नंबर 11 पर निकल जाया करते थे और आम जनता को दफ्तर टाइम के दौरान बड़े आराम से यह उपलब्ध भी हो जाया करते थे। इस संबंधी जब अधिकारी से फोन पर बात की गई थी, तो उन्होंने बताया था, कि स्मार्ट चिप कंपनी का ठेका खत्म होने की वजह से अब उन्हें यह काम करना पड़ रहा है, क्योंकि उनके पास स्टाफ की कमी है और नीचे मौजूद दोनों कर्मचारी पहले से ही काफी व्यस्त है इसीलिए उन्होंने प्रिंटर अपने दफ्तर में मंगवाया है और वह खुद ही सभी प्रिंट निकाल रहे हैं। 


उन्होंने कहा था, कि पहले वह अप्रूवल कर देते थे और उसके बाद प्रिंट स्मार्ट चिप कंपनी के कर्मचारी नीचे 11 नंबर खिड़की पर निकला करते थे मगर अब यह संभव नहीं है क्योंकि स्मार्ट चिप कंपनी के किसी कर्मचारी की आईडी इस समय काम नहीं कर रही है। पहले भी प्रिंट ट्रांसपोर्ट समिति के कर्मचारियों द्वारा ही निकल जाते थे और मौजूदा समय में भी ट्रांसपोर्ट समिति के मुलाजिम उक्त प्रिंट निकाल सकते हैं। क्योंकि अधिकारी पूरा समय दफ्तर में बैठ नहीं सकते और उन्हें कई बार रूटीन में चेकिंग व अन्य कार्यों के लिए ट्रैक से बाहर जाना पड़ता है और उसे समय आम जनता को उक्त प्रिंट के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।


 



 




फेसबुक पर वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक काे क्लिक करें
https://tinyurl.com/2tpe5p7v

यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक काे क्लिक करें
https://tinyurl.com/5e7ans3x