07:24 Mon, Jan 27, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Mon, Jan 27, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

जाली दस्तावेज़ बनाने में उस्ताद "तहसील के महारथी" के "कारनामों की लिस्ट" में लगातार हो रही "बढ़ौतरी" !

PUBLISH DATE: 24-01-2025

बैन खसरा नंबरों वाली अवैध कालोनी की रजिस्ट्री करवाने के बाद अब गलत महिला को खड़ा करने का मामला आया सामने


विजीलैंस, डीसी व सीएम के पास शिकायत किए जाने की हो रही तैयारी, इस बार पर्चा होना लगभग तय


 


जालंधर की तहसील (TEHSEEL) जिसके बारे में पूरे प्रदेश (STATE)  के अंदर यह बात काफी मश्हूर है कि जो काम कहीं नहीं हो सकता वह यहां हो सकता है। तहसील में होने वाले 100 प्रतिशत गलत व जालसाजी (FRAUDELENT) वाले मामलों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी (PARTNERSHIP) रखने वाले जाली काम करने के उस्ताद तहसील के महारथी जिसका नाम "प" ("P") अक्षर से शुरू होता है और पहले भी कई बार इसको लेकर बड़े विवाद सामने आते रहे हैं।


अब उसके कारनामों की लिस्ट में लगातार बढ़ौतरी होती हुई दिखाई दे रही है। हाल ही में जब हाट न्यूज़ इंडिया (HOT NEWS INDIA) द्वारा इसके एक कारनामे की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, उसके तुरंत बाद इसके एक अन्य बड़े कारनामे की पूरी जानकारी सबूतों सहित हमारे दफ्तर भेजी गई। जिसे देखकर किसी के भी पैरों तले ज़मीन ही खिसक जाए। 


तहसील में पूर्व के अंदर हुए बड़े फर्ज़ीवाड़ों की भांति इस मास्टमाईंड ने एक दस्तावेज़ रजिस्टर करवाया, जिसमें असली महिला की जगह उसके ही परिवार की अन्य महिला को पेश करके जाली दस्तावेज़ों की सहायता से बड़ी जालसाजी को अंजाम दिया गया। इस काम के लिए रजिस्ट्री करवाते समय कुछ जाली दस्तावेज़ भी बनाकर लगाए गए। इतना ही नहीं संबिधत पार्टी से अधिकारियों के नाम पर लाखों रूपए की गैर-सरकारी फीस भी वसूली गई। 


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त जाली काम करने के उस्ताद तहसील के महारथी के खिलाफ जल्दी ही विजीलैंस, सीएम पंजाब और डीसी के पास एक शिकायत भेजने की तैयारी की जा रही है। ताकि इसके गलत कामों पर लगाम लगाई जा सके। 


जिस प्रकार से यह महारथी अपने दबंग अंदाज़ व तगड़ी सैटिंग के दम पर लगातार जालसाजियों के अंजाम देने में लगा हुआ है। उसको देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार की शिकायत में इसके पाप का घड़े जे काफी देर पहले ही भर चुका है वह पूरी तरह से टूटने वाला है और अधिकारी भी इस बार इसके खिलाफ जांच-पड़ताल करने के बाद पर्चे की सिफारिश करने से गुरेज नहीं करेंगे।


तहसील में अपने प्रतिद्वंदियों को दिलाई जा रही धमकियां


तहसील सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जाली काम करने के उस्ताद तहसील के महारथी अपना भेद खुलता देख अब अपने कुछ प्रतिद्वंदियों को बैन खसरा नंबर वाली अवैध कालोनी काटने वाले कोलाईनाज़र से फोन पर धमकियां दिला रहा है। हाट न्यूज़ इंडिया के पास आई रिकार्डिंग में कालोनाईज़र एक व्यक्ति को धमका रहा है कि तुमने हमारी खबर लगवाई है। अब हम पूरी तहसील का कच्चा-चिट्ठा खुलवाएंगे और बिना वसीका नवीस का लाईसैंस काम करने वालों के खिलाफ अखबारों में खबरें प्रकाशित करवाएंगे। जिसके बाद सामने वाला व्यक्ति कहता है कि तुमसे जो बनता है वो कर लो।