लायंस क्लब जालंधर ने संजीवनी होम मॉडल टाउन में किया सार्थक प्रोजेक्ट
न्यूज डेस्कः लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए डिस्ट्रिक्ट स्लोगन मानवता की सेवा के तहत प्रधान श्रीराम आनंद की अगुवाई में संजीवनी होम मॉडल टाउन में छात्राओं को चपलें वितरित की गई और दीपावली के उपलक्ष्य में फल ,स्वीट्स, भेंट किए गए। यह प्रोजेक्ट वासदेव गुलाटी जी के सहयोग से करवाया गया।
आनंद साहब ने बताया कि लायंस क्लब जालंधर समाज सेवा के प्रोजेक्ट लगातार करता आ रहा है और इस वर्ष के कार्यकाल में फूड फार हंगर, आंखों के चश्में का बितरण कैंप और मानवता की सेवा के समाजिक कार्य , पौधारोपण व संजीवनी होम में बैटरी इन्वर्टर उपलब्ध कराना,अंधविद्यालय के नये भवन बनाने में मदद करना,कन्यादान में भागीदारी करना, जरूरतमंद परिवारो को राशन ,छात्र को काॅलेज में पढ़ने के लिए आर्थिक मदद,जरूरतमंद परिवारों को आत्मनिर्भर बनने के लिए सिलाई मशीनें देना,निशुल्क सिलाई कढ़ाई व ब्यूटीपार्लर कोर्स करवाना आदि, हमारे क्लब ने 33सर्विस प्रोजेक्ट्स किए हैं सचिव गुलशन अरोड़ा ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर उप प्रधान अश्वनी मल्होत्रा,सचिव गुलशन अरोड़ा,कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी,पीआरओ सेवा सिंह,वासदेव गुलाटी,रंजीत डडवाल,संजीवनी होम की स्टाफ छात्राएं उपस्थित थीं।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news