02:35 Fri, Jan 03, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Jan 03, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

लायंस क्लब जालंधर ने घायल पशु पक्षियों के इलाज  के लिए दिया अंशदान

PUBLISH DATE: 22-10-2024

न्यूज डेस्कः  लायंस क्लब जालंधर ने सेवा  के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान श्रीराम आनंद की अगुवाई में पी एफ ऐ) प्यूपल फार ऐनिमल पुलिस लांईन जालंधर में बेजुबान घायल पशु पक्षियों के ईलाज के लिए दिया अंशदान और गऊशाला में गायों को चारा खिलाया । यह प्रोजेक्ट लांयन हरजीत सिंह के सहयोग से किया गया।  

सीनियर लायंस सदस्य ऐम ऐल गुप्ता ने कहा कि बेसहारा बेजुबान घायल पशु पक्षियों को भी ईलाज और देखभाल की जरूरत है ,हर इंसान को इनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। हम मानवता की सेवा के कार्य तो करते रहते हैं  साथ साथ   ऐसी संस्थाओ की भी मदद करनी चाहिए ।    

इस मौके पर प्रधान श्रीराम आनंद, पूर्व प्रधान आर सी गुलाटी,  कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी ,पीआरओ सेवा सिंह,सीनियर लांयन सदस्य एम ऐल गुप्ता,ऐ के बहल,खुशपाल सिंह, हरजीत सिंह,जसविंदर कौर, वेवी सीरतजोत कौर अवतार सिंह ,सिमर कौर   व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।