05:23 Thu, Feb 06, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Feb 06, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

IAS Bhawna Garg: टीना डाबी की तरह IAS भावना गर्ग ने पहले प्रयास में ही किया UPSC क्रैक, 1998 बैच की रह चुकी है टॉपर

PUBLISH DATE: 05-04-2024

IAS Bhawna Garg: यूपीएससी रैंक­-1 हासिल करने का जब भी चर्चा होती है तो सबसे पहले दिमाग मे एक ही आता हो वो है  टीना डाबी । लेकिन टीना डाबी से पहले एक महिला अधिकारी आईएएस भावना गर्ग ये कमाल कर चुकी है । जानिए कौन है आईएएस भावना गर्ग


Bhawna Garg 1st Lady IAS Officer, Who Secured All India Rank 1 - She is  Graduated from IIT Kanpur & Masters from New Jersey, Princeton University -  QUALIFY UPSC


आईएएस भावना गर्ग मूल रूप से पंजाब के कपूरथला की रहने वाली है और 1998 बैच की पंजाब कैडर की आईएएस अधिकारी है । इनके  पिता और पति और दोनों  इंजीनियर बैकग्राउंड से हैं ।  आईएएस भावना गर्ग  के पति अजय शर्मा भी आईएएस अधिकारी है । मूल रूप  पंजाब के कपूरथला की रहने वाली  भावना गर्ग ने  IIT कानपुर से 1998 में केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पदाई कर रखी है ।


Bhawna Garg - Unique Identification Authority of India (UIDAI) | LinkedIn


IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की पदाई पूरी होते ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में भावना गर्ग  यूपीएससी परीक्षा मे ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल किया । इसके बाद आईएएस भावना गर्ग ने अमेरिका की प्रतिष्ठित प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी के वुडरो विल्सन स्कूल से वर्ष  2012 में पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की