IAS Bhawna Garg: टीना डाबी की तरह IAS भावना गर्ग ने पहले प्रयास में ही किया UPSC क्रैक, 1998 बैच की रह चुकी है टॉपर
IAS Bhawna Garg: यूपीएससी रैंक-1 हासिल करने का जब भी चर्चा होती है तो सबसे पहले दिमाग मे एक ही आता हो वो है टीना डाबी । लेकिन टीना डाबी से पहले एक महिला अधिकारी आईएएस भावना गर्ग ये कमाल कर चुकी है । जानिए कौन है आईएएस भावना गर्ग
आईएएस भावना गर्ग मूल रूप से पंजाब के कपूरथला की रहने वाली है और 1998 बैच की पंजाब कैडर की आईएएस अधिकारी है । इनके पिता और पति और दोनों इंजीनियर बैकग्राउंड से हैं । आईएएस भावना गर्ग के पति अजय शर्मा भी आईएएस अधिकारी है । मूल रूप पंजाब के कपूरथला की रहने वाली भावना गर्ग ने IIT कानपुर से 1998 में केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पदाई कर रखी है ।
IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की पदाई पूरी होते ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में भावना गर्ग यूपीएससी परीक्षा मे ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल किया । इसके बाद आईएएस भावना गर्ग ने अमेरिका की प्रतिष्ठित प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी के वुडरो विल्सन स्कूल से वर्ष 2012 में पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news