डाक्टर से बदसलूकी मामले में पत्रकार पर FIR दर्ज
न्यूज डेस्कः जालंधर में सिविल अस्पताल में ट्रेनी डाक्टरों से हुई गुंडागर्दी मामले में पत्रकार पर मामला दर्ज हो गया है। पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (पीसीएमएसए) जालंधर ने बुधवार को हड़ताल करने का फ़ैसला किया था लेकिन एफ़आइआर दर्ज होने के बाद इसे वापिस ले लिया गया।
आपको बता दें कि डाक्टरों ने आरोप लगाए हैं कि पत्रकार ने देर रात ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर के बदसलूकी की और विरोध करने पर उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। डाक्टरों का कहना है कि बाद में विवाद बढ़ता देख पत्रकार ने अपने किसी जानकार को वहां बुलाया और बाद में डाक्टरों पर उसका इलाज न करने का आरोप लगाया। जिसके चलते डाक्टर पिछले दो दिन से हड़ताल पर थे जिसके कारण मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
हड़ताल पर बैठे डाक्टरों का आरोप था कि थाना प्रभारी सोमवार को उन्हें एफ़आइआर नंबर देकर गए थे कि सुबह मारपीट करने वाले पत्रकार पर मुकदमा दर्ज हो जाएगा लेकिन बाद में अपनी बात से पलट गए। पत्रकार पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को जालंधर में सभी डाक्टर ने हड़ताल करने का फैसला किया। हालांकि पत्रकार ने सफाई देते हुए अपने उपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news