8 काे डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन रैली करके निकालेंगे राेष मार्च, सीएम काे लिखा पत्र !
DC OFFICE EMPLOYEES UNION JALANDHAR RALLY CM BHAGWANT MANN LETTER PUNJAB NEWS ....... दी पंजाब राज ज़िला (डीसी) दफ्तर कर्मचारी यूनियन (THE PUNJAB STATE DISTRICT (DC) OFFICE EMPLOYEES UNION) की तरफ से अपनी मांगाें काे लेकर सरकार (GOVERNMENT) की तरफ से काेई सकारात्मक उत्तर न मिलने की वजह से 8 जुलाई, 2024 काे जालंधर में एक रैली करके राेष मार्च (PROTEST MARCH) निकालने का ऐलान किया गया है।
इस संबधी प्रैस के नाम जारी एक विज्ञप्ति (PRESS RELEASE) में प्रदेश प्रधान तेजिंदर सिंह नंगल (STATE PRESIDENT TEJINDER SINGH NANGAL) द्वारा बताया गया है कि 1 जुलाई, 2024 काे फगवाड़ा (PHAGWARA) के क्लब कबाना (CLUB CABBANA) में प्रदेश के सीएम भगवंत सिंह मान (CM PUNJAB BHAGWANT SING MAAN) के साथ यूनियन की एक मीटिंग (UNION MEETING) आयाेजित की गई थी। मगर उक्त मीटिंग में उनकी मांगाें की तरफ काेई खास लगाव नहीं दिखाया गया।
उन्हाेंने कहा कि उनकी मांगे काेई निजी मांगे नहीं हैं बल्कि पूरे प्रदेश के डीसी दफ्तर कर्मचारियाें के साथ संबधित हैं। अगर समय पर उनकी प्रमाेशन (PROMOTION) हाेती रहे ताे सारे दफ्तराें में काम सुचारू ढंग से जारी रहेगा। यूनियन कभी सरकार के खिलाफ नहीं हाेगी। इसिलए आप समय पर यूनियन की सारी मांगाें काे पूरा करें।
मगर मांगाें की पूर्ती न हाेने की वजह से मजबूरीवश यूनियन काे यह कदम उठाना पड़ रहा है।
पढ़ें डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की तरफ से सीएम काे लिखा गया पत्र
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news