खामी सरकार व विभाग की, फायदा उठा रहे लालची एजैंट!
लर्निंग लाईसैंस टैस्ट पास करवाने के लिए चार्ज कर रहे 500 रूपए
आम जनता की सुविधा के लिए चलाए गए ड्राईविंग टैस्ट ट्रैक पर आने वालों की कट रही जेब
किसी की मजबूरी तो किसी की फायदा, यह कहावत बिल्कुल सही बैठ रही जालंधर के ड्राईविंग टैस्ट ट्रैक (DRIVING TEST TRACK) के ऊपर। जहां पर आने वाले लोगों की जेब काटकर लालची किस्म के एजैंट (AGENTS) अपनी जेबें भर रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां लर्निंग लाईसैंस टैस्ट (LEARNING LIECENCE TEST) पास करवाने के लिए 500 रूपए की करप्शन फीस (CORRUPTION FEES) चार्ज (CHARGED) की जा रही है। आम जनता की सुविधा के लिए चलवाए गए ट्रैक पर कुछ लोग भोले-भाले लोगों काे लूटकर अपनी दुकानदारी चलाते हुए देखे जा सकते हैं। मगर न जाने क्या कारण है कि प्रशासन के पास इस बात की कोई जानकारी नहीं पहुंच रही है और न ही यहां अवैध रूप से एजैंटी का कारोबार चलाने वालों पर कोई कारवाई की जा रही है।
क्या है मामला, कैसे की जा रही है करप्शन, कैसे करवाए जा रहे हैं टैस्ट पास ?
दरअसल माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (PUNJAB & HARYANA HIGHCOURT) के आदेशानुसार निजी कंपनी स्मार्ट चिप (PRIVATE COMPANY SMART CHIP) का ठेका (CONTRACT) खत्म किए जाने के बाद नई कंपनी (NEW COMPANY) द्वारा आज तक अपना काम शुरू नहीं किया गया है। जिससे पूरे प्रदेश में पिछले 15 दिन से अधिक समय से लाईसैंस संबधी लगभग सभी कामकाज पूर्ण रूप से ठप्प पड़े हुए हैं। जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 10 दिन तक ड्राईविंग टैस्ट ट्रैक बंद रहने के बाद आम जनता की मुश्किलों को देखते हुए जालंधर के आरटीओ कम एसडीएम (RTO CUM SDM) जालंधर-2 बलबीर राज सिंह (BALBIR RAJ SINGH) ने कुछ सेवाएं शुरू करवा दी थी। जिसमें लर्निंग लाईसैंस भी एक है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लर्निंग लाईसैंस आवेदन (APPLICATION) तो स्वीकार किए जा रहे हैं, फोटो (PHOTO) भी खींची जा रही है। मगर जो आनलाईन टैस्ट (ONLINE TEST) पहले ट्रैक के ऊपर एक कर्मचारी द्वारा लिया जाता था, वह स्टाफ (STAFF) की कमी के कारण नहीं लिया जा रहा है। जनता को उक्त टैस्ट खुद ही आनलाईन अपने मोबाईल (MOBILE) पर पास करने के लिए कहा जा रहा है। मगर आम जनता में अधिकतर लोगों को न तो इस बात का पता है कि टैस्ट कैसे देना है और न ही टैस्ट पास करने के लिए पर्याप्त जानकारी ही है। जिसका लाभ लालची किस्म के एजैंट बखूबी उठा रहे हैं।
कुछ एजैंट जिन्हें इसकी पूरी जानकारी है और साथ ही टैस्ट में पूछे जाने वाले सवालों के बारे में भी पूरा पता है, वह ट्रैक पर आवेदकों से 500 रूपए की फीस लेकर उनके मोबाईल फोन पर खुद टैस्ट देकर उन्हें पास करवाने का काम कर रहे हैं। जिससे न केवल करप्शन हो रही है, बल्कि जिन्हें यातायात नियमों की कोई जानकारी नहीं है उन्हें भी पास करवाकर लाईसैंस बनवाने में मदद की जा रही है। जो कि काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है। भविष्य में ऐसे चालकों द्वारा एक्सीडैंट (ACCIDENT) करके अपना व अन्यों का जीवन खतरे में डालने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
किसी भी कीमत पर करप्शन नहीं होगी बर्दाशत, टैस्ट लेने के लिए कर्मचारी की होगी तैनाती - आरटीओ
आरटीओ कम एसडीएम जालंधर-2 बलबीर राज सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर करप्शन को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। इस बात की जांच करवाई जाएगी, कि ट्रैक पर कोई भी एजैंट अपनी दुकानदारी तो नहीं चला रहा, अगर कोई भी व्यक्ति किसी आवेदक का आनलाईन टैस्ट देते हुए पाया जाता है, ताे उसके खिलाफ बनती कारवाई की जाएगी। जहां तक आनलाईन टैस्ट लेने के लिए किसी कर्मचारी की तैनाती का सवाल है तो बिना विलंभ किसी कर्मचारी को तैनात किया जाएगा, ताकि जनता की परेशानी का हल किया जा सके।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news