01:38 Fri, Jan 03, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Jan 03, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Kingdom Consultant पर मामला दर्ज, विदेश भेजने के नाम पर लोगों को ठगने का आरोप

PUBLISH DATE: 23-10-2024

न्यूज डेस्कः जालंधर के Kingdom Consultant पर कमिश्नेरेट पुलिस की दबिश के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कर ली है। जानकारी के अनुसार, मौके से कंसल्टेंसी के कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया था लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।  Kingdom Consultant के दोनों पार्टनरों पर भी धड़ पकड़ करने की तैयारी चल रही है, जो पार्टनर पंजाब में रहता है उसे नोटिस भेजा गया है जबकि विदेश में बैठे पार्टनर पर नकेल कसने की तैयारी चल रही है। 



Kingdom Consultant से जब इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं मिल रहा था। आपको बता दें कि किंगडम कंसल्टेंट पर काफी समय से जालंधर में ठगी के आरोप लग रहे थे। पीड़ित लोगों ने कई बार दफ्तर के बाहर हंगामा किया लेकिन पुलिस द्वारा किसी कार्रवाई के नहीं किए जाने से वे परेशान थे। लेकिन अब पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है। जिससे लोगोों को उम्मीद है कि उन्हें इंसाफ मिल जाएगा।