लायन्स क्लब जालंधर के गणतंत्र दिवस समारोह में समाज सेवक अश्विनी सहगल फहराएंगे तिरंगा !
हर साल की तरह इस बार भी लायन्स क्लब जालंधर में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2025 दिन रविवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस संबधी जानकारी देते हुए क्लब के कैशियर जगन नाथ सैनी ने बताया कि लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में 26 जनवरी को प्रधान श्री राम आनंद की अध्यक्षता में यह समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य मेहमान पूर्व प्रधान एवं समाज सेवक अश्विनी सहगल तिरंगा फहराएंगे।
मीडिया को अधिक जानकारी देते हुए प्रधान श्री राम आनंद ने बताया कि इस बार के मुख्य मेहमान अश्वनी सहगल कई समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और वह समाज सेवा के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार के समारोह की खास बात यह होगी कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीनियर सिटिजन लायंस सदस्योौं के साथ-साथ सभी पूर्व प्रधानों एवं उन सदस्यों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा, जिन्हें क्लब की सदस्यता लिए हुए 10 साल या उससे अधिक हो चुके हैं।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news