02:30 Tue, Jan 21, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jan 21, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

गोवा में हुए आईएफएफआई में यामी गौतम ने 'आर्टिकल 370' की सफलता पर जाहिर की खुशी

PUBLISH DATE: 27-11-2024

जानी मानी अभिनेत्री यामी गौतम आज बहुत से लोगों के दिलों पर राज करती है। उनके फैंस को उनकी फिल्मों का बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार। हालही में अभिनेत्री यामी गौतम ने 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवमें अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' की सफलता पर खुशी जाहिर की है। यामी गौतम ने अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' की स्क्रीनिंग के लिए गोवा में हुए आईएफएफआई में हिस्सा लिया और फिल्म और अपने सिनेमा के सफर पर अपने विचार साझा किए।


यामी गौतम ने कहा, मैंने हमेशा ऐसी फिल्मों को चुना है जो किसी न किसी तरीके से खास होती हैं और आदित्य ने भी ऐसा ही किया। इसी के साथ यामी ने कहा  कि यह कोई बहुत पॉपुलर किस्म की फिल्म नहीं थी और इसके साथ कई सवाल और सलाहें आईं जैसे, 'क्या आपको यकीन है? क्या ये फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी? क्या ये जुड़ पाएगी? इसमें कोई गाने नहीं हैं। यह एक गंभीर फिल्म है और डॉक्यूमेंट्री पर आधारित है।' लेकिन हमें पूरी तरह से यकीन थे कि अगर यह फिल्म अच्छी तरह से बनाई गई है, अच्छी कहानी है, अच्छे परफॉर्मेंस हैं और सही टीम का समर्थन है, तो यह जरूर सफल होगी।


आपको बता दें कि 'आर्टिकल 370' उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ इस साल की एक महत्वपूर्ण फिल्म बन गई है। यामी ने कहा, "दोनों तरीकों से, यह एक सोचा-समझा फैसला है। मुझे लगता है कि अगर आप लगातार इस दिशा में काम करते हैं, तो दर्शक, फिल्म निर्माता, लेखक, और प्रोड्यूसर समझते हैं कि आप कॉमेडी, राजनीतिक थ्रिलर, और ड्रामा भी कर सकते हैं।