मैंडी टखर की फिल्म 'वडा घर' की शूटिंग शुरू, एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट से शेयर किया वीडियो

न्यूज़ डेस्क :- पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी तखर किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है।मैंडी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्में 'छल्ले मुंडियां' और 'टेलीविजन' को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इन फिल्मों में एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। अब हाली में मैंडी की नई फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है।
बता दे की मैंडी ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में मैंडी टखर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'वडा घर' का पोस्टर रिलीज किया था। और अब एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि मैंडी तखर हाल ही में 'टेलीविजन' और 'छल्ले मुंडियां' फिल्मों में नजर आई थीं। इन फिल्मों को काफी पसंद किया गया था। अब मैंडी जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'वादा घर' छ' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)