09:33 Sat, Dec 21, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Dec 21, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

Shilpa Shetty के पति Raj Kundra की बढ़ी मुश्किलें, ED ने एक घर और दफ्तरों पर की छापेमारी

PUBLISH DATE: 29-11-2024

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर एक बार फिर संकट के बादल छा गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एडल्ट फिल्म केस से जुड़े मामले में उनके घर और दफ्तरों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी मोबाइल ऐप्स के जरिए अश्लील सामग्री के प्रोडक्शन और वितरण से जुड़े आरोपों की जांच के तहत की गई है। इससे पहले जुलाई 2021 में मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को इसी मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी।


फरवरी 2021 में मुंबई के मड आइलैंड स्थित एक बंगले पर पुलिस ने छापा मारा था, जहां कथित तौर पर एडल्ट फिल्में शूट होती थीं। इन फिल्मों के निर्माण और ऐप्स के जरिए डिस्ट्रीब्यूशन में राज कुंद्रा का नाम आया था। इस केस में टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का भी नाम सामने आया था। राज कुंद्रा पर आरोप है कि वह इन फिल्मों के निर्माण और ऑनलाइन वितरण में शामिल थे। फिलहाल ED इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।