Chandigarh में मची हड़कंप, मशहूर रैपर Badshah के क्लब के बाहर फेंके गए बम, Police द्वारा की जा रही जांच

चंडीगढ़: मशहूर रैपर बादशाह को आज कौन नहीं जनता। वह हर उम्र के व्यक्ति के दिल पर राज करते है और उनके फैंस को उनके गाने बेहद पसंद आते है। बताते चले कि कल सुबह राजधानी चंडीगढ़ में तेज़ धमाके सुनाई दिए। यह धमाके सेक्टर 26 के दो नाइट क्लब में किए गए। मिली जानकारी के अनुसार यह बम के धमाके कुछ संदिग्धों द्वारा किए गए। एक धमाका मशहूर रैपर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर हुआ जिसका नाम Seville बताया जा रहा है।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताते चले कि Seville नाइट क्लब से करीब 50 मीटर की दूरी पर यह धमाका हुआ। De' Orra नाइट क्लब के बाहर विस्फोटक फेंका गया। धमाके के बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गयी। गनीमत रही कि कम तीव्रता के धमाके के कारण किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। इसी के साथ आपको बता दें कि बादशाह के नाइट क्लब को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन दूसरे नाइट क्लब के शीशे टूट गये।
टूटे हुए शीशे वाली जगह पर धमाके के निशान साफ देखे जा सकते हैं। इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फुटेज में एक संदिग्ध बम फेंककर भागते हुए नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि बाइक पर सवार दो शख्स धमाका कर भाग गये। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच में जुट गयी है। पुलिस के अनुसार तड़के लगभग 3.30 बजे सेक्टर में जोरदार आवाज सुनाई दी। धमाके को गंभीरता से लेते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस धमाके के पीछे का उद्देश्य पता लगाने के कोशिश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है।
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)