01:57 Wed, Oct 09, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Oct 09, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

सिद्धू मूसेवाला के परिवार पर हमले की आशंका, पुलिस ने गांव को किया सील

PUBLISH DATE: 23-12-2022

न्यूज़ डेस्क :- मनसा पुलिस द्वारा पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाल के घर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सिद्धू मूसेवाल के घर पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही एलएमजी सहित कर्मियों को घर के बाहर तैनात कर दिया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार गांव मूसा को सील कर दिया गया है। गांव में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ के बाद ही गांव में प्रवेश करने दिया जा रहा है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि मनसा पुलिस को सूचना मिली है कि सिद्धू मुलेवाला के परिवार पर हमला हो सकता है।