05:58 Wed, Jan 22, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 22, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

फैंस ने एक बार फिर उठाये उर्वशी-ऋषभ पंत के रिश्ते पर सवाल, एक्ट्रेस ने इस तरह किया रियेक्ट 

PUBLISH DATE: 26-03-2024

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और मोडल हैं। एक्ट्रेस आए दिन किसी ना किसी वजह के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर से उर्वशी चर्चा का विषय बन गई हैं दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में एक सवाल में फैन ने कहा- 'ऋषभ पंत को मत भूलना मैम, वो बहुत रिस्पेक्ट करता है आपकी और वो आपको बहुत खुश रखेगा। 


इसके साथ ही फैंन ने आगे लिखा - हमें खुशी होगी अगर आप उनसे शादी करती हैं तो'. फैन के इस सवाल में एक्ट्रेस ने जरा भी इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। बेहद होशियारी से एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं इस पर अभी कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगी'. एक्ट्रेस के इस जवाब से को सुनकर फैंस का तो मानो दिल ही टूट गया। सोशल मीडिया पर अब फैंस एक्ट्रेस को अलग-अलग एडवाइस दे रहे हैं। एक फैन ने कहा- 'जल्दी शादी करलो वरना भाई हाथ से निकल जाएगा'।  


कुछ समय से उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि अब तक न तो उर्वशी और न ही ऋषभ ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर उर्वशी के कुछ सस्पेंस भरे पोस्ट देख कर फैंस कई बार ऐसा अंदाजा लगाने पर मजबूर हो जाते हैं कि शायद उर्वशी उनको कोई हिंट देना चाहती हैं।