'भूल भुलैया 3' ने अपने तीसरे सप्ताह में की 250 करोड़ की कमाई, फैंस को बेहद पसंद आ रही फिल्म
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (KARTIK AARYAN) की फिल्म 'भूल भुलैया 3' (BHOOL BHULIYA 3) ने भारतीय बाजार में 250 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। आपको बता दें कि यह फिल्म अनीस बज्मी के निर्देशन में बनाई गई है। फिल्म 'भूल भुलैया 3' भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। बताते चले कि यह फिल्म दीवाली (DIWALI) के अवसर पर रिलीज की गई थे। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका भूमिका में नज़र आ रहे है। भूषण कुमार(BHUSHAN KUMAR), कृष्ण कुमार (KRISHNA KUMAR) ने मुराद खेतानी के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस (PRODUCE) किया है।
बताते चले कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करने में कामयाब रही है। पहले दिन फिल्म ने अच्छी कमाई की। फिल्म में कॉमेडी (COMEDY) के साथ- साथ कुछ हॉरर सीन्स (HORROR) भी है जो फिल्म को तड़का लगती नजर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार 'भूल भुलैया 3' ने पहले सप्ताह में सात दिनों में भारत में 158.25 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने दूसरे सप्ताह में 58 करोड़, तीसरे सप्ताह में 23.35 करोड़ और चौथे सप्ताह में अबतक 10.5 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने अबतक भारतीय बाजार में 250 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news