06:37 Fri, Dec 13, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Dec 13, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

Innocent Hearts School के छात्रों ने Science Fest 2024 में मारी बाजी, स्कूल का नाम किया रोशन 

PUBLISH DATE: 29-11-2024

जालंधर: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां ब्रांच के छात्रों ने साइंस फेस्ट 2024 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सीनियर वर्ग में जपसीदक सिंह और एकम दादरा ने अपने प्रोजेक्ट "द रिवर रिवाइवल" के लिए पहला स्थान हासिल किया। उन्हें ट्रॉफी के रूप में ₹7,000 नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं, देवांश कपूर और गुरनीत कौर ने अपने प्रोजेक्ट "स्मार्ट स्पार्क - द आरएफआईडी इग्निटर" के लिए कंसोलेशन प्राइज जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। उन्हें ट्रॉफी के रूप में ₹1,000 नकद और प्रमाण पत्र दिया गया। स्कूल की प्रिंसिपल कुमारी शालू ने छात्रों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। डायरेक्टर शैली बौरी और चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा- यह उपलब्धि स्कूल के छात्रों में नई सोच और रचनात्मकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।