02:23 Tue, Jan 21, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jan 21, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने 17वीं इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन

PUBLISH DATE: 04-12-2024

हाल ही में बटाला में आयोजित 17वीं इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां और कैंट जंडियाला रोड के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लोहारां से अभिजीत सिंह और सुखमनी ने अपने-अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते। वहीं, भाविका बब्बर और एंजल चहल ने रजत पदक हासिल किए। कैंट जंडियाला रोड से प्रथम सुद ने स्वर्ण और जयेश ने रजत पदक जीते।


इसके अलावा, इन विद्यार्थियों ने नवांशहर में आयोजित तीसरी अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें भारत, भूटान, श्रीलंका और नेपाल के खिलाड़ी शामिल थे। इस प्रतियोगिता में अभिजीत सिंह ने स्वर्ण पदक, एंजल चहल ने रजत पदक और हितेन गिल, सुखमनी कौर और भाविका बब्बर ने कांस्य पदक प्राप्त किए। वहीं, कैंट जंडियाला रोड से जयेश ने स्वर्ण और प्रथम सुद ने कांस्य पदक जीता।


इस उत्कृष्ट सफलता पर इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी और निदेशक श्रीमती शैली बौरी ने विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें बधाई दी। स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री शालू सहगल, सुश्री सोनाली मनोचा और एचओडी स्पोर्ट्स श्री जगजीत सिंह ने भी विजेताओं को बधाई दी और उनका हौंसला बढ़ाया।