इनोसेंट हार्ट्स में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
इनोसेंट हार्ट्स स्कूल (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड और सेंट्रल टाउन) में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 2 दिसंबर निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। विभिन्न स्कूलों में कक्षाओं के अनुसार सीटों की उपलब्धता के आधार पर फार्म दिए जाएंगे। ग्रीन मॉडल टाऊन और कपूरथला रोड में प्री-नर्सरी और नर्सरी कक्षाओं के लिए फार्म उपलब्ध होंगे। लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, और नूरपुर रोड में प्री-नर्सरी से यू.के.जी. तक कक्षाओं के लिए फार्म मिलेंगे। सेंट्रल टाऊन (अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड केयर सेंटर) में प्री-स्कूल से के.जी.2 तक कक्षाओं के लिए फार्म दिए जाएंगे। इसी के साथ हर स्कूल में अभिभावकों के लिए हेल्प डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news