09:28 Sat, Feb 22, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Feb 22, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

IDP द्वारा UK और USA के इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर का आयोजन 14 फरवरी को जालंधर ऑफिस में

PUBLISH DATE: 13-02-2025

इंटरनेशनल एजुकेशन स्पेशलिस्ट IDP की ओर से कल 14 फरवरी को अपने जालंधर ऑफिस में दोपहर 12:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खास तौर पर UK तथा USA एजुकेशनल स्पेशलिस्ट मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे और इन देशों में पढ़ने जाने को लेकर क्या नए नियम हैं इस बारे में जानकारी दी जाएगी।


इस बारे बताते हुए कंपनी के मैनेजर ने बताया कि कल 14 फरवरी दिन शुक्रवार को उनके डीसी दफ़्तर के सामने स्थित जालंधर ऑफिस में एक इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें सैकड़ो की तादाद में विद्यार्थियों के पहुंचने की उम्मीद है।


उन्होंने बताया कि इस एजुकेशनल फेयर में खास तौर पर यूके और अमेरीका के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा 2025 के इंटेक्स को लेकर विद्यार्थियों को गाइड किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि आईडीपी एजुकेशनल कंपनी एक शानदार इंस्टिट्यूट है, जिसने हजारों विद्यार्थियों को विदेशों में पढ़ने भेजा है।


उन्होंने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की कि वे इस खास कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने हेतु जानकारी अवश्य हासिल करें।