गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकवादी ढेर
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर हुआ है। इन आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह के रूप में हुई, जो पंजाब के गुरदासपुर के निवासी थे। इनके पास से दो एके-47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्टल भी बरामद की गई हैं। जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार सुबह करीब 5 बजे पंजाब और पीलीभीत पुलिस की टीम ने पूरनपुर इलाके में आतंकियों को घेर लिया। ये तीनों आतंकवादी पंजाब के गुरदासपुर में स्थित एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने का प्रयास कर रहे थे और कानून के लिए वांछित थे।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई। मुठभेड़ के बाद, घायलों को सी.एच.सी. पूरनपुर में भर्ती कराया गया, जहां तीनों आतंकियों को मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना में पुलिस के दो सिपाही भी घायल हुए हैं। पंजाब पुलिस इन हमलावरों की लगातार तलाश में थी और उनकी लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर में मिली। मुठभेड़ के बाद, पीलीभीत पुलिस ने नियमानुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे स्पष्ट होता है कि आतंकवाद का सामना करने के लिए पुलिस का साहस और तत्परता जुड़ी हुई है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news