मोगा के एक मेडिकल स्टोर को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी और लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर हुए फरार
मोगा: मोगा के बेअंत नगर स्थित एक मेडिकल की दुकान में देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान के गल्ले से करीब 30 हजार रुपये और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर फरार हो गए। घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिससे पुलिस को मामले की जांच में मदद मिल रही है।
दुकानदार वरिंदर कुमार ने बताया कि उनकी मेडिकल दुकान बेअंत नगर की गली नंबर 7 में स्थित है। उन्होंने कहा, "आज सुबह किसी व्यक्ति ने मुझे सूचित किया कि मेरी दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब मैं दुकान पर आया और सीसीटीवी कैमरे देखे, तो पता चला कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी दुकान का गल्ला तोड़कर उसमें रखी 30 हजार रुपये की नगदी और पूजा के गल्ले से 8 हजार रुपये की नकदी सहित मेरी लाइसेंसी रिवॉल्वर चुरा ली।"
वहीं, पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी सरदारा सिंह ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि बेअंत नगर में स्थित एक मेडिकल दुकान में चोरी हुई है। हम मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे चेक किए। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।" पुलिस अब इस मामले में चोरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news