07:30 Wed, Jan 15, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 15, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

तरनतारन पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 25 करोड़ हेरोइन सहित नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

PUBLISH DATE: 15-01-2025

तरनतारन: तरनतारन जिला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक नशा तस्कर को 5 किलो हेरोइन व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान रशपाल सिंह, निवासी गांव भाई लद्दू सिंह, जिला तरनतारन के रूप में हुई है।


पुलिस के अनुसार, बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 करोड़ रुपये है। रशपाल सिंह के पाकिस्तान स्थित तस्करों के साथ संबंध बताए जा रहे हैं, और वह ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से हेरोइन की खेप मंगवाने का काम करता था। 


रशपाल को यह हेरोइन विभिन्न जिलों में सप्लाई करनी थी, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली। पुलिस ने तस्करी के इस नेटवर्क को समाप्त करने के लिए आगे की कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।