पूर्व पार्षद राेहन सहगल ने एक प्रापर्टी काराेबारी काे दी धमकी, कहा जब भी मिलेगा मैं तेरी पगड़ी उतारूंगा !
पूरे सिख समाज में भारी राेष की लहर, पुलिस के पास की जाएगी शिकायत
बढ़ सकती हैं युवा नेता की परेशानियां, धार्मिक भावनाओं काे आहत करने काे लेकर हाे सकती है कड़ी कारवाई
इस समय जालंधर (JALANDHAR) की सबसे बड़ी खबर (BIGGEST NEWS) जाे आ रही है, वह यह है कि पूर्व पार्षद (EX-COUNCILLER) एवं युवा नेता (YOUTH LEADER) राेहन सहगल (ROHAN SEHGAL) द्धारा धार्मिक भावनाओं (RELIGIOUS SENTIMENTS) काे आहत करने का एक मामला पूरे शहर (CITY) में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें राेहन सहगल की आवाज़ में एक आडियाे (AUDIO) "जंगल में आग" की भांती हर जगह वायरल (VIRAL) हाे रहा है। इस मामले में सिख समाज (SIKH COMMUNITY) के अंदर भारी राेष की भावना पाई जा रही है। और इस बात की संभावना भी जताई जा रही है, कि जल्दी ही जालंधर पुलिस (JALANDHAR POLICE) के पास एक लिखित शिकायत (WRITTEN COMPLAINT) दर्ज करवाई जाएगी। जिसके बाद युवा नेता राेहन सहगल की मुसीबतें (PROBLEMS) काफी बढ़ सकती हैं और उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत (HURTING RELISIOUS SENTIMENTS) करने काे लेकर कड़ी कारवाई (STRICT ACTION) भी हाे सकती है।
क्या है मामला, कैसे आया सामने, क्या है आडियाे - जिसकाे लेकर खड़ा हुआ है पूरा विवाद ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर में लंबे समय से प्रापर्टी का काराेबार (PROPERTY BUSINESS) करने एवं समाज के हर वर्ग में अपनी एक अलग पहचान एवं अच्छी पैठ रखने वाले प्रापर्टी काराेबारी रविंदर सिंह अनेजा (RAVINDER SINGH ANEJA) के पास राेहन सहगल ने एक वायस मैसेज (VOICE MESSAGE) उनके व्हायसएप (WHATSAPP) पर भेजा, जिसमें न केवल उनकाे ठग कहा, बल्कि सीधे तौर पर धमकाते (THREATENED) हुए उन्हें जब भी मिलेंगे ताे घेरने एवं उनकी पगड़ी उतारने जैसे बेहद आपत्तीजनक (DISGUSTING) एवं धार्मिक भावनाओं काे आहत पहुंचाने वाले शब्द (WORDS) तक कह डाले।
रविंदर सिंह अनेजा ने जब आडियाे (AUDIO) सुना ताे उनके पैराें तले ज़मीन ही खिसक गई और उन्हाेंने अपने सिख समाज के कुछ ओहदेदाराें (OFFICE BEARERS) काे उक्त वायस आडियाे भेजकर राेहन सहगल की इस गलत हरकत से अवगत करवाया। इसी बीच उनका एक ग्रुप में भेजा गया आडियाे किसी ने लीक (LEAKED) कर दिया और यह न केवल शहर बल्कि पूरे मीडिया (MEDIA) की सुर्खियां बन गया।
यहां बताने लायक है कि कुछ दिन पहले भी राेहन सहगल का नाम मीडिया में खुब आया था, हालांकि उसमें उनका काेई कसूर नहीं पाया गया, मगर उनके चीमा नगर (CHEEMA NAGAR) वाले घर में एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी। जिसकाे लेकर भी शहर में कई तरह की चर्चाएं छिड़ गई थी।
कौन हैं राेहन सहगल, क्याें हमेशा रहते हैं सुर्खियाें में ?
राेहन सहगल ने अपने थाेड़े से राजनीतिक कार्यकाल (POLITCAL CAREER) में ही खूब नाम बटोरा है। शहर के एक मश्हूर काराेबारी परिवार (FAMOUS BUSINESS FAMILY) में जन्मे राेहन सहगल के पिता किसी पहचान के माेहताज नहीं है। सहगल टैंट हाऊस (SEHGAL TENT HOUSE) के नाम से यह पूरे शहर में काफी मश्हूर (FAMOUS) हैं। इसके साथ ही रायल क्राऊन पैलेस (ROYAL CROWN PALACE) के नाम से यह एक मैरिज पैलेस (MARRIAGE PALACE) भी चलाते हैं।
किसी समय पूर्व कैबीनेट मंत्री एवं सीनियर नेता महिंदर सिंह केपी के यह काफी करीबी माने जाते रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेसी पार्षद बलराज ठाकुर के साथ भी इनका काफी समय बीता है। इसके बाद यह विधायक परगट सिंह के काफी करीब हाे गए और उनके साथ अकाली दल में चले गए। बाद में यह एक बार फिर से कांग्रेस में आ गए। और इस बार के विधानसभा चुनावाें में इनकी परगट सिंह के साथ कुछ कहासुनी हाेने के बाद इन्हाेंने आप ज्वाईन कर ली।
शहर के कई उच्च-अधिकारियाें के साथ इनका उठना-बैठना है और यह माडल टाऊन इलाके में काफी सक्रिय दिखाई देते रहे हैं। कुछ समय पहले इनके पैलेस के साथ एक जगह काे लेकर भी इनका नाम आया था, मगर बाद में वह मामला सुलझ गया था।
इनका एक और कांग्रेसी नेता सुदेश विज के साथ हुआ पंगा भी काफी चर्चा में रहा था। जब इन दाेनाें के बीच तू-तू, मैं-मैं से लेकर हाथापाई तक की नौबत आ गई थी। उस समय सुदेश विज की तरफ से आरोप लगाया गया था, कि ग्रीन मॉडल टाउन में पार्षद का रॉयल क्राउन नाम से पैलेस है, जिसका कारोबार चमकाने के लिए सब्जी मंडी शिफ्ट करवा दी गई। इतना ही नहीं, पैलेस में कब्जे की जमीन भी शामिल है। विज ने कहा कि 6 माह पहले इसी डंप को खत्म करने के लिए पार्षद ने सिग्नेचर कैंपेन चलाई थी और अब कई वार्डों का कूड़ा फिंकवा रहा है।
इस पूरे मामले काे लेकर क्या कहना है रविंदर सिहं अनेजा का ?
इस मामले में जब प्रापर्टी काराेबारी रविंदर सिंह अनेजा से बात की गई ताे उन्हाेंने कहा कि जाे भी बात राेहन सहगल द्वारा आडियाे में की गई है, वह सरासर गल्त, झूठी व बेबुनियाद है। इस पूरे मामले में सबसे अधिक दुखदाई बात यह है कि हर सिख की शान पगड़ी काे लेकर जिस प्रकार से उन्हाेंने शब्दाें का इस्तेमाल किया है, वह किसी प्रकार से बर्दाशत करने लायक नहीं है। उन्हाेंने कहा कि मैंने अपने समाज में अपनी बात रख दी है, क्याेंकि यह केवल मेरी पगड़ी का सवाल नहीं है, बल्कि पूरे सिख समाज की इज्जत का सवाल है। इसलिए जल्दी ही हम जालंधर के सीपी से समय लेकर उनकाे लिखित शिकायत देंगे, ताकि राेहन सहगल के खिलाफ बनती कानूनी कारवाई की जा सके।
पूरा अराेड़ा-खत्री समाज रविंदर अनेजा के साथ, राेहन सहगल के शब्द निंदनीय - ऋषि अराेड़ा
अराेड़वंश-खत्री महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं अराेड़ा महासभा के ज़िला प्रधान ऋषि अराेड़ा (RISHI ARORA) से जब इस बारे में बात की गई ताे उन्हाेंने कहा कि पूरा अराेड़ा-खत्री समाज (ARORA-KHATRI COMMUNITY) रविंदर अनेजा के साथ है। वह हमारी एसाेसिएशन (ASSOCIATION) के एक सीनियर पदाधिकारी (SENIOR OFFICE BEARER- CHAIRMAN) भी हैं। और किसी भी सूरत में ऐसे एक समाज विशेष पर गलत एवं अपमानजनक टिप्पणी बर्दाशत नहीं की जाएगी। राेहन सहगल के शब्द निंदनीय हैं। उनके पास भी रविंदर अनेजा की तरफ से शिकायत आई है, मगर आज वह शहर से बाहर हैं, इसलिए कल पूरे समाज के साथ बैठक (MEETING) करके इस मामले में विस्तार-पूर्वक विचार करके अगली रणनीति (NEXT PLAN OF ACTION) तय की जाएगी।
इस मामले में जब पूर्व पार्षद राेहन सहगल से उनके फाेन (PHONE CALL) पर बात करने की काेशिश की गई ताे उन्हाेंने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में फाेन नहीं उठाया, जिससे उनका पक्ष (VERSION - HIS SIDE OF STORY) प्राप्त नहीं हाे सका। जैसे ही उनसे बात हाेगी, उनका पक्ष भी प्रमुखता (PROMINENCE) से प्रकाशित (PULISH) किया जाएगा।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news