तहसीलदार की गिरफ्तारी के खिलाफ रेवेन्यू अधिकारियों ने विजिलेंस के खिलाफ खोला मोर्चा
Vigilance Bureau Arrested Tehsildar: राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पंजाब विजीलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने बुधवार को जिला बर्नाला (Barnala) के तहसील तपा तहसीलदार (Tehsildar) सुखचरन सिंह (Sukhcharan Singh) को 20,000 रुपये ( Rs 20,000) रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों काबू किया था जिस पर जानकारी देते विजिलेंस डीएसपी (Vigilance DSP) बरनाला प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) की बरनाला यूनिट ने जाल बिछाकर उक्त तहसीलदार को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले को लेकर विजिलेंस डीएसपी ने कहां की हमारी तरफ से पूरी कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार सुखचरन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले को कोर्ट में पेश करके जांच भी की जा रही है। बाकी जो धरना प्रदर्शन चल रहा है उनसे हमारा कोई ताल्लुक नहीं है हम अपना काम इमानदारी से कर रहे हैं।
परंतु वही दूसरी तरफ गिरफ्तार सुखचरण सिंह चन्नी तहसीलदार को बचाने के लिए पंजाब रेवेन्यू एसोसिएशन ने सभी तहसील कार्यालय बंद कर दिया और हड़ताल की घोषणा कर बरनाला प्रबंधकी परिसर में धरना प्रदर्शन करते की गई कार्रवाई के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया पंजाब के अलग-अलग जिलों में से तहसीलदार बरनाला पहुंचे और डीसी कॉम्प्लेक्स में विजिलेंस के खिलाफ अपना विरोध जताया। इस मौके पर संगठन के नेता लछमन सिंह ने कहा कि सुखचरण सिंह पर विजिलेंस बरनाला ने धक्केशाही की है। ये सब योजनाबद्ध है। जिसे वे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद वे एक बैठक करेंगे जिसके बाद वे अगली कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि सुखचरण सिंह पंजाब रेवेन्यू एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हैं और यह पूरा सिस्टम उनकी आवाज को दबाने के लिए किया गया है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news