पंजाबी गायक रंजीत बावा को मिली विदेशी नंबर से धमकी, मांगी 2 करोड़ रुपये की फिरौती
पंजाब: मशहूर पंजाबी गायक रंजीत सिंह बावा की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, जब उन्हें जबरन वसूली के लिए एक धमकी भरा फोन आया। इस मामले में शिकायत उनके मैनेजर मलकीत सिंह द्वारा फेज-8 थाने में दर्ज कराई गई है। मलकीत सिंह ने बताया कि 13 नवंबर को वे गायक के मोहाली स्थित घर पर मौजूद थे, तभी उन्हें इस फोन कॉल का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, "शुरुआत में हमें 447585019808 नंबर से एक व्हाट्सएप कॉल आई, जिसे मैंने नजरअंदाज किया। बाद में उसी नंबर से एक ऑडियो संदेश मिला, जिसमें जबरन वसूली की रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।"
इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि धमकी भरे कॉल के बाद रंजीत बावा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि मोहाली में गैंगस्टरों के विदेश से सक्रिय रहने और जेलों से अपने नेटवर्क को चलाने के कारण जबरन वसूली के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान वर्ष में, जिले में अब तक कुल 36 जबरन वसूली के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 19 रही थी।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news