पंजाब: खौफनाक वारदात, AAP के सरपंच सुखजीत सिंह की 40-50 व्यक्तियों के एक समूह ने की हत्या
पंजाब के बरनाला जिले के गांव छन्ना गुलाब सिंह में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां 40-50 व्यक्तियों के एक समूह ने आम आदमी पार्टी के सरपंच सुखजीत सिंह की बेहरम हत्या कर दी। बताया गया है कि मृतक सरपंच का नशे के खिलाफ अभियान चलाने के चलते गांव में कुछ लोगों से रंजिश थी, जिससे यह वारदात हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीती शाम की है जब सरपंच ने गांव के कुछ लोगों को नशा छोड़ने के लिए समझाया। इस पर नशा तस्कर अपने गुर्गों के साथ धारदार हथियार लेकर सरपंच के घर पर हमला करने पहुंचे। हमलावरों ने सिर्फ सरपंच पर ही नहीं, बल्कि उनके पिता और एक साथी पर भी जानलेवा हमला किया। इस हत्याकांड में आरोपियों द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई।
हेल्पलाइन से मिली जानकारी अनुसार, हमले के दौरान सुखजीत सिंह को गंभीर रूप से घायल किया गया, जिसके बाद उन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन सड़क में ही उनकी मौत हो गई। शव को अस्पताल में रखा गया है, जहां आम आदमी पार्टी के विधायक लाभ सिंह उगोके भी पहुंचे।
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने गांव के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सरपंच के खिलाफ रंजिश रखते थे, विशेषकर सरपंच चुनाव को लेकर। यह घटना न केवल एक गंभीर अपराध है बल्कि पंजाब में बढ़ते नशे के विरोध के चलते भी चिंता का विषय बन चुकी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news