पंजाब: ढाबे पर खाना खा रहे थे चालक और कंडक्टर, PRTC बस लेकर फरार हुए चोर
पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां चोरों ने दिनदहाड़े पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) की बस चोरी कर ली। घटना उस वक्त हुई जब बस के चालक और परिचालक पास के ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे। गुरुहरसहाए के गोलूके मोड़ पर खड़ी पीआरटीसी बस (नंबर पीबी 04 वी 2923) को चोरों ने अपनी योजना के तहत चोरी कर लिया। जब बस चालक भजन सिंह और कंडक्टर रोटी खाकर लौटे, तो उन्हें अपनी बस गायब मिली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की। फुटेज में दो चोरों की गतिविधियां कैद हुई थीं, जिनमें से एक की पहचान कश्मीर सिंह (वासी चक घुबाई) और दूसरे की पहचान गोरा (वासी बस्ती भटि्टयां) के रूप में हुई। पुलिस ने कश्मीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी गोरा फरार हो गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि चोरी के मामलों में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, जो दिन के उजाले में भी इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने से नहीं कतराते। पुलिस की ओर से चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news