10:05 Sat, Dec 21, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Dec 21, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

रिहायशी इलाके में लग रहे माेबाईल टावर का इलाका निवासियों ने किया विरोध, निगम कमिशनर व विधायक को की शिकायत

PUBLISH DATE: 06-11-2024


 


 


गत दिवस उस समय ऐकता विहार फेस 2 व न्यू राजा गार्डन अक्सटेंशन नजदीक मिठ्ठापुर उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया जब इलाका निवासियों की तरफ से उनके इलाके में लग रहे एक मोबाईल टावर का जमकर विरोध किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगाने आए अधिकारियों का भारी विरोध किया।


इस अवसर पर वहां मौजूद अमरेंद्र सिंह, जरनैल सिंह व अशोक पुरी ने बताया कि एक मोबाइल टावर पहले लगा था और लगातार और टावर लगाने की तैयारी की जा रही है। जिससे हमारे बच्चे भी यहां सुरक्षित नहीं हैं।गहरी खुदाई की गई है और यहां किसी भी समय कोई दुर्घटना हो सकती है। 


 



 


उन्होंने का कि इलाका निवासियों ने कमीश्नर कार्पोरेशन व ऐम ऐल ऐ परगट सिंह को भी शिकायत पत्र दिया है । जिन्होंने भरोसा दिलाया है कि वह टावर का कार्य रुकवा देंगे। इलाक निवासियों ने कहा कि हम कमीश्नर कार्पोरेशन से यही अपील करते हैं कि खुदाई को भरा जाए ताकि कोई हादसा ना हो जाए।