05:32 Fri, Dec 13, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Dec 13, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

नवजोत कौर सिद्धू के साथ हुई 2 करोड़ की धोखाधड़ी, निजी सहायक और एनआरआई पर आरोप

PUBLISH DATE: 29-11-2024

कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी डॉ. नवजोत कौर (Navjot Kaur Sidhu) एक बड़े धोखाधड़ी (Fraud) के मामले में फंसी हैं। नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) ने अपने निजी सहायक (PA), एक एनआरआई (NRI) और उनके सहयोगियों पर 2 करोड़ (2 Crore) रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। यह मामला अमृतसर (Amritsar) के रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में स्थित एक शोरूम की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है।


नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) के मुताबिक, उनके PA ने उन्हें बताया कि एक एनआरआई अपना शोरूम बेचने के लिए तैयार है और यह डील वाजिब कीमत पर हो सकती है। PA की बातों पर भरोसा करते हुए उन्होंने डील फाइनल की और एडवांस के तौर पर एनआरआई के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी। इसके अलावा, उन्होंने PA को एक चेक भी दिया, जिसे एनआरआई को देने के लिए कहा गया। कुछ समय बाद डॉ. कौर को पता चला कि यह डील असल में हुई ही नहीं। आरोप है कि उनके PA, एनआरआई और उनके सहयोगियों ने मिलकर पैसे हड़प लिए। डॉ. कौर ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है और पूरी घटना की जांच की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।