12:05 Thu, Mar 27, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Mar 27, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

जालंधर की PPR Market में बिना लाइसेंस के बेची जा रही थी शराब..!! Forever Foodie के मालिक पर केस दर्ज !

PUBLISH DATE: 27-09-2024

जालंधरः शहर की अक्सर विवादों में रहने वाली पीपीआर मार्केट में एक बार फिर पुलिस कमिश्नर के आदेश को ठेंगा दिखाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, थाना पुलिस के आदेश के बावजूद ग्राहकों को बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से शराब पिलाने के आरोप में  Forever Foodie के संचालक तरूण खेतरपाल निवासी हाइट्स के खिलाफ एक्साइज एक्ट का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।  


 



 


थाना-7 के एएसआई सतपाल सिंह ने बताया कि उन्हें बिना लाइसेंस के रेस्टोरेंट में खाने के साथ ग्राहकों को शराब परोसे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्वाई करते हुए रेस्टोरेंट में रेड की और मौके से शराब की आधी बोतल, 2 डिस्पोजल ग्लास, एक खाली प्लेट, एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।


आपको बता दें पीपीआर मार्केट में थाना नंबर 7 की पुलिस द्वारा शराब पाबंदी को लेकर पिछले कुछ समय सा कार्रवाई तेज कर दी गई। जिस दौरान वहां गाड़ी से शराब पीने और पिलाने वाले दोनों पर शिकंजा कसा जा रहा था। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।